शिवजी की प्रतिमा स्थापना होगी कलश यात्रा निकाली

इंगोरिया। गणेश मंदिर प्रांगण पर शनिवार को तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया । मंदिर में शिव परिवार की प्रतिमा स्थापना होगी। प्रथम दिन शनिवार को सुबह 10 बजे
हनुमान मंदिर से इस अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई । और प्रतिमाओं का नगर भ्रमण भी धूम धड़ाके के साथ बैंड बाजा से निकाला गया। दोपहर 1 बजे मंडप प्रवेश, देवताओं का आव्हान एवं जलाधिवास, अनुष्ठान किया गया । रविवार को अग्नि स्थापना आवाहित, देवता का हवन, प्रतिमाओं का पुष्पाधीवास एवं पत्राधीवास का कार्यक्रम संपन्न होगा ।
सोमवार को महा अभिषेक, न्यास कर्म, मूर्तियों में देवताओं का मिष्ठाधिवास , शेयाधिवास के बाद शाम 5 बजे प्राण प्रतिष्ठा एवं हवन की पूणार्हुति संपन्न होगी । हवन में पांच पंडित एवं 8 यजमान सम्मिलित हुऐ। मुख्य यजमान नरेन्द्र सिंह सोलंकी एवं दिलीपसिंह जी ने ग्राम वासियों से इस अवसर पर आयोजित धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित होकर लाभ उठाने की अपील की है।