सुंदराबाद हाईस्कूल में विद्यार्थियों को साईकिल वितरित

रुनीजा । मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्कूल चले हम अंतर्गत ग्राम सुंदराबाद शासकीय हाई स्कूल में विद्यार्थियों को साईकिल वितरित की गई। विद्यालय के कुल 11 बच्चों 8 बालक व तीन बालिकाओं को साइकिल वितरित हुई, साइकिल पाते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। विद्यालय में आयोजित साइकिल वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंतरसिंह देवड़ा, विशेष अतिथि जनपद पंचायत सदस्य सुनील यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेशसिंह सेंगर, पर्यावरणविद अमृतलाल पाटीदार, शिवप्रसाद मालवीय, सचिन शिम्पी, श्रीमती रेणुका क्षोत्रिय, यूनिसेफ जिला समन्वयक रितेश, पूर्व सरपंच राजेश मिश्रा एवम साहित्यकार प्रमोद पंचोली रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती ज्योति अजय पंड्या सजग ने की। प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर दीप प्रज्वलित किया। मां सरस्वती की वंदना छात्रा पायल परमार एवम ऋषिका बैरागी ने प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य ब्रजराज सिंह राठौर एवं विद्यालय परिवार के वीणा कुमावत, ओमप्रकाश सोयल, अशोक वैष्णव, सत्यनारायण नायमा, अशोक निंबोला ने किया। प्राचार्य राठौर ने स्वागत भाषण देते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री देवड़ा ने कहा कि प्रदेश की संवेदनशील सरकार छात्र हितेषी योजनाओं को भी तत्परता से लागू कर उनके भविष्य को संवार रही है। सभी को शासन की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। सरपंच प्रतिनिधि अजय पंड्या सजग ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने परिश्रम और लगन से विद्यालय और गांव के नाम को रोशन करें, शासन की योजनाएं तभी सार्थक होगी जब आप अपने उत्कृष्ट अध्ययन व प्रदर्शन से सभी को गौरवान्वित कर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बने। पर्यावरणविद अमृतलाल पाटीदार ने सभी छात्र छात्राओं से एक एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा करने की बात कही। आपने प्राचार्य एवं अतिथियों को एक एक पौधे भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन योग शिक्षक अशोक निंबोला ने किया आभार ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति घनश्याम सिंह पंड्या ने माना।

 

Author: Dainik Awantika