नाम बदलकर बेचने पर फिर बवाल : सांवरिया नाम से ठेले पर पानी पतासे बेच रहा था इलियास, हटवाया बोर्ड

ब्रह्मास्त्र इंदौर। देपालपुर के खाजरोदा गांव में इलियास नाम के शख्स ने पानी के पताशे के ठेले पर सांवरिया का बोर्ड लगा रखा था। लोगों ने उससे नाम पूछा, तो उसने इलियास बताया। इस पर लोग भड़क उठे और ठेले से बोर्ड हटवा दिया। लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
लोगों ने हिंदू देवता के कारोबार पर आपत्ति जताई। लोगों का कहना था, वह लोगों की धार्मिक भावना से नहीं खेले। लोगों ने बोर्ड हटाने की कोशिश भी की।

अब नहीं करूंगा ऐसी गलती

इलियास ने मामले में माफी मांगी। कहा- भविष्य में ऐसा काम नहीं करूंगा। लोगों ने दोबारा ऐसा करने पर थाने में शिकायत करने की धमकी भी दी।

चूड़ीवाले की हो चुकी पिटाई

शहर और आसपास के इलाकों में कई लोग इसी तरह से नाम बदल कर कारोबार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले बाणगंगा में तस्लीम का भी नाम बदलकर कारोबार का मामला सामने आया था। इसमें लोगों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाकर पिटाई की थी।

Author: Dainik Awantika