सीधी के बाद अब इंदौर में बर्बरता, नाबालिग आदिवासी भाइयों को अगवा कर पीटा

इंदौर। सीधी का पेशाब कांड अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि इंदौर में आदिवासी भाइयों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। 15 वर्षीय किशोर और उसके भाई को तीन गार्डों ने बेरहमी से पीटा है।राऊ पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपितों पर अपहरण,मारपीट,एससीएसटी एक्ट व जुवेनाइज जस्टिस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आदिवासी युवकों की पिटाई से नाराज जयस ने भी विरोध प्रदर्शन किया है। विधायक जीतू पटवारी ने भी घटना की निंदा की है। घटना राऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रेजर फंटेसी टाउनशिप की है। नालछा(धार)निवासी 15 वर्षीय किशोर शुक्रवार शाम करीब 7 बजे बाइक से फिसल कर गिर गया था। उसने सुपरवाइजर सुमित चौधरी से मदद मांगी तो गालियां दी।किशोर द्वारा प्रतिकार करने पर सुमित उसको पकड़ कर गार्ड रूम में ले गया और बंद कर दिया।सुमित ने किशोर को बर्बरता पूर्वक डंडे व पाइप से पीटा। उसको रुम में लेटा दिया और कुल्हे,जांघ,हाथ पर डंडे ही डंडे मारे।किशोर का भाई शंकर भी पीछे-पीछे बाइक से आ रहा था। भाई को ले जाते हुए देख वह भी गार्ड रूम की तरफ गया तो तीनों गार्डों ने उसको भी बंधक बना लिया।आरोपितों ने शंकर के साथ भी बेरहमी से पिटाई की। युवकों के साथ की पिटाई का वीडियो भी बनाया गया। शनिवार को वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जारी होते ही पुलिस हरकत में आई। एमवाय अस्पताल में मेडिकल करवा कर जीरों पर केस दर्ज किया गया। शाम को पुलिस टाउनशिप पहुंची और आरोपित सुमित चौधरी,प्रेमसिंह परमार व जयपाल बघेल को गिरफ्तार कर लिया।

Author: Dainik Awantika