तीना गुना करने का दिया था झांसा, भुट्टे बेचता मिला संचालक

उज्जैन। चिटफंड कम्पनी खोलकर लोगों को तीन गुना पैसे लौटाने का झांसा देकर लाखों का गबन कर भागे 2 संचालक पुलिस की हिरासत में आ गये है। एक इंदौर में भुट्टे बेचने का काम कर रहा था।
नीलगंगा टीआई तरूण कुरील ने बताया कि कुछ साल पहले दिनदायल कॉम्पलेक्स में गोल्ड देवकॉन प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी खोली गई थी। जिसका संचालक मुकेश परमार निवासी कजलाना इंदौर और मुकेश सोलंकी थे। दोनों लोगों को झांसा दिया कि 10 साल में राशि तीन गुना दी जायेगी। दोनों ने कम्पनी में इंवेस्ट करने वालों को कम्पनी का आॅफिस ग्वालियर में होना बताया था। 2021 में दोनों कई लोगों का इंवेस्ट किया पैसा लेकर भाग गये। सालभर बाद जयसिंहपुरा में रहने वाले लालजीराम ने मामले की शिकायत दर्ज कराई और बताया कि उसने कम्पनी में 3 लाख रुपए जमा किये थे। मामले में दोनों संचालको के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। शुक्रवार को खबर मिली कि कम्पनी का एक संचालक इंदौर अरविंदो अस्पताल के सामने भुट्टे बेच रहा है। एक टीम ग्राहक बनकर इंदौर पहुंची और भुट्टे खरीदने के बहाने फरार चिटफंड कम्पनी के संचालक को हिरासत में लिया गया। जिसे उज्जैन लाकर रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में उसने अपने साथी डायरेक्ट मुकेश सोलंकी की जानकारी पुलिस को दी। रविवार को पुलिस शाजापुर पहुंची और मुकेश सोलंकी को गिरफ्तार कर उज्जैन लाई। जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा। टीआई कुरील के अनुसार मामले में दोनों के गिरफ्तार होने पर कम्पनी में इंवेस्ट करने वाले और पीड़ित सामने आ सकते है।