चौड़ीकरण कार्य में सत्ताधारी पार्षद का हंगामा

उज्जैन। नगर निगम द्वारा केडी गेट से इमली तिराहे तक मार्ग चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। रविवार को कार्य में उस वक्त खलल पड़ गया, जब सत्ताधारी पार्टी के पार्षद ने पोकलेन चालक को थप्पड मार दिया। लेकिन देर रात तक मामले में कोई शिकायत नहीं हुई। घटना का वीडियो जरूर वायरल हो गया।
केडी गेट से इमली तिराहे तक किये जा रहे मार्ग चौडीकरण में 450 से अधिक मकानों-दुकानों को तोड़ा जा रहा है। नगर निगम पहले ही मार्ग में बाधक बन रहे मकानों पर निशान लगा चुका है। उसके हिसाब से काम किया जा रहा है। रविवार को क्षेत्र में एक दुकान का हिस्सा तोड़ने के लिये निगम की टीम पोकलेन मशीन के साथ पहुंची थी। उसी दौरान क्षेत्रीय पार्षद हेमंत गेहलोत वहां आ गये और उन्होंने तोड़फोड़ का विरोध करते हुये पोकलेन मशीन के चालक को थप्पड़ मार दिया। उनका कहना था कि काम बंद किया जाये। निगम कर्मचारी और पार्षद के बीच बहस भी हुई। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। टीआई गगन बादल का कहना था कि मामले में पोकलेन मशीन चालक को थाने आकर शिकायत दर्ज कराने को कहा गया था, लेकिन रात 9 बजे तक ना शिकायत दर्ज कराई गई, ना ही कोई आवेदन दिया गया है। विदित हो कि जब से चौड़ीकरण का काम शुरू हुआ है। विवाद की स्थिति बन रही है। जबकि महापौर मार्ग चौड़ीकरण का काम तेजी से करने और अगस्त माह तक पूरा करने की बात कह चुके हैं, लेकिन जिस तरह से हालत बन रहे है, उससे चौड़ीकरण का काम तय समय सीमा में पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है।