सावन का पहला सोमवार: महाकाल के अद्भुत दर्शन, महाआरती

उज्जैन। उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की सुबह से भीड़ उमड़ पड़ी । जहा भस्म आरती के लिए रात 2.30 बजे महाकाल मंदिर के पट खोले गए। भस्म आरती में भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक पूजन कर विशेष श्रृंगार हुआ।यहाँ बता दे की आज सावन का पहला सोमवार है एसे में महाकाल के भक्त एक दिन पहले ही धार्मिक नगरी उज्जैन में डेरा दाल चुके थे । शहर के तमाम होटल लोज धर्मशाला फुल हो चुकी थी ।

शाम तक 3 लाख से अधिक भक्तों के आने का अनुमान है। शाम 4 बजे भगवान महाकाल की सवारी निकाली जाएगी। इस दौरान भगवान महाकाल मनमहेश के रूप में दर्शन देंगे। इस बार अधिक मास में होने से सावन 59 दिन का होगा। 4 जुलाई से 31 अगस्त तक पूरे 59 दिन चलेगा।

देशभर के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में भस्म के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। जिन भक्तों को परमिशन नहीं मिल पाई, उन्हें मंदिर समिति ने चलित भस्म आरती दर्शन व्यवस्था देकर दर्शन कराए।

महाकाल की महाआरती दर्शन…

 

 

You may have missed