इंदौर सहित प्रदेश में सरकारी अस्पतालों के नर्सिंग ऑफिसर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

 

इंदौर। सालों से लंबित मांगों को लेकर सोमवार से सरकारी अस्पतालों के नर्सिंग ऑफिसर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इस कारण जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। रूटीन के साथ इमरजेंसी सेवाएं भी बंद हैं। नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रमेश जाट के अनुसार जिले के सारे अस्पतालों में करीब 4 हजार नर्सें हैं। सभी जगह स्टाफ काम बंद रखा गया है।
उधर, पीसी सेठी अस्पताल में भी 50 से ज्यादा नर्सें हड़ताल पर हैं। वहां एसएनसीयू में काम करने के लिए स्टाफ ही नहीं है। एसएनसीयू में नेशनल हेल्थ मिशन के तहत नर्सिंग स्टाफ को नियुक्त किया गया है। सीएमएचओ कार्यालय से बच्चों के आईसीयू की दो नर्सों की ड्यूटी वीआईपी दल के साथ लगा दी है।