जैन समाज बढ़ाएगा अपनी जनसंख्या

घटती जनसंख्या पर चिंतित, अब ‘हम दो हमारे तीन’ का नारा

इंदौर। घटती जनसंख्या से चिंतित जैन समाज अपनी जनसंख्या बढ़ाएगा। इसके लिए समाज के युवाओं को प्रेरित किया जाएगा।
दिगंबर जैन समाज की अखिल भारतीय स्तर के प्रमुख पांच संगठनों की अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन संस्थाएं-समन्वय समिति की बैठक रविवार को इंदौर में आयोजित की गई। इसमें समाज की घटती जनसंख्या पर चिंता जताई गई। घटती जनसंख्या को रोकने के लिए अब समाज के युवाओं को ‘हम दो हमारे तीन’ के नारे का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ तीसरे बच्चे के पालन-पोषण के खर्च में समाज सहयोग करेगा। साथ ही जैन संतों के चातुर्मास के लिए प्राप्त राशि का एक हिस्सा पुरातन स्थलों की देखरेख के लिए खर्च होगा। दिगंबर और श्वेतांबर जैन समाज के आपसी विवाद सामाजिक स्तर पर हल करने पर आए सुझावों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासमिति के अध्यक्ष अशोक बड़जात्या ने कहा कि समाज की जनसंख्या लगातार कम हो रही है। अब युवाओं को ‘हम दो हमारे तीन’ की मानसिकता बनानी होगी। इसमें समाज सहयोग करे और तीसरे बच्चे के पालन-पोषण के लिए कदम आगे बढ़ाए। दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी नागपुर के महामंत्री संतोष पेंढारी ने कहा कि पुरातन तीर्थों के संरक्षण के लिए आगे आएं।

Author: Dainik Awantika