राजस्थान में मूसलाधार बारिश
ब्रह्मास्त्र जयपुर
राजधानी जयपुर समेत राजस्थान के कई जिलों में कल रात से रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है। सीकर में रेलवे स्टेशन पर पटरी पानी में डूब गईं। माउंट आबू में भारी बारिश के कारण वेस्ट बनास बांध का जल स्तर बढ़ गया। मौसम विभाग ने आज भी 6 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान जताया है।
पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो सबसे ज्यादा बरसात सिरोही के माउंट आबू में 231एमएम (9 इंच से ज्यादा) रिकॉर्ड हुई है। माउंट आबू में कल देर शाम से लगातार बारिश हो रही है। मूसलाधार बारिश के कारण अरावली की पहाड़ियों और सड़कों पर पानी तेजी से बहना शुरू हो गया। तेज बारिश के चलते वेस्ट बनास बांध का गेज 23 फीट से ऊपर चला गया।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून की ट्रफ लाइन राजस्थान के मध्य से होकर मध्य प्रदेश के शिवपुरी, सीधी होते हुए बंगाल की खाड़ी की तरफ गुजर रही है। राजस्थान के ऊपर भी सिस्टम एक्टिव है। इसके अलावा दोनों तरफ से नमी आ रही है। इस वजह से राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है।