विधायक वर्मा ने स्कूलों को दिए स्मार्ट टीवी
टोंकखुर्द। शनिवार को विधायक सज्जन सिंह वर्मा टोंक खुर्द के उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में टोंक खुर्द ब्लॉक के विद्यालयो को स्मार्ट टीवी वितरित की। विधायक वर्मा ने देवास जिला कलेक्टर के ड्रीम प्रोजेक्ट मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल के तहत टोंक खुर्द ब्लॉक के 23 विद्यालयों को अपने व्यय से स्मार्ट टीवी दी। इन विद्यालयों में टोंक खुर्द ब्लॉक की प्राथमिक शाला सामगी ,प्राथमिक शाला वीर भारती मोहल्ला सामगी,कमलापुर,कुम्हार पिपलिया, देहरिया,बिसलखेड़ी,, नई आबादी जिरवाय, मा, वि, नागपचलाना,प्रावि नागपचलाना, बालोन, गिरलाखेड़ी, किंदुरिया, इलासखेड़ी, रेहटिया, इकलेरा माताजी, रिछड़िया, सम्मसखेड़ी, नई आबादी देवली, मावि डिंगरोदा, नानूखेड़ी, नांदेल,अरनिया ठिकाना, खिंदराखेड़ी के विद्यालय शामिल है। स्मार्ट टीवी वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक वर्मा ने कहा की आज कंप्यूटर का युग है और हमारे विद्यार्थी किसी से पीछे न रहे इसलिए ड्रीम प्रोजेक्ट मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल के तहत मेरे निजी व्यय से ये स्मार्ट टीवी दे रहा हूं।इन स्मार्ट टीवी के सहारे छात्र अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकेंगे।मेहनती और निर्धन छात्रों के लिए ये स्मार्ट टीवी किसी वरदान से कम नही है।छात्र इन स्मार्ट टीवी का प्रयोग ज्ञान अर्जित करने के लिए करे।वर्मा ने आगे कहा कि स्मार्ट क्लास के संचालन से विद्यालय का शैक्षिक वातावरण भी परिवर्तित होगा और बच्चों को भी पढ़ने में एक अलग आनंद की अनुभूति होगीऔर उससे शिक्षकों को पढ़ाने के लिए डिजिटल मंच भी प्राप्त होगा।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव रीना गालोदिया,कांग्रेस के शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी कार्यकारी जिलाध्यक्ष दिलीपसिंह सोंसर,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष टोंक खुर्द राजेश पांदा,चौबारा धीरा ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास,जनपद अध्यक्ष पोपसिंह जिरवाय,कैलाश चंद्र मंडलोई,रविन्द्र सिंह गौर,महेंद्र सिंह तालोद,रुस्तम सिंह पटेल,विष्णुप्रसाद खरेली, आरिफ पटेल अखिलेश नागर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।