सीएम राइज विद्यालय ने पाया जिले में द्वितीय स्थान

तराना। रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया आर बी आई के द्वारा उज्जैन में आयोजित जिला स्तरीय वित्तीय साक्षरता प्रतियोगिता में सीएम राइज विद्यालय तराना के छात्रों ने बाजी मारते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व उज्जैन जिले के सभी विकास खंडों में विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिताएं हुई थी जिसमें प्रत्येक विकास खंड से प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त टीमों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिला था। उत्कृष्ट विद्यालय माधव नगर उज्जैन में आयोजित इस प्रतियोगिता में अन्य 11 टीमों के विद्यार्थी कक्षा 10वीं के थे किंतु सीएम राइज विद्यालय तराना के कक्षा 9वीं के छात्र हर्षवर्धन सिंह एवं कक्षा 8वीं के छात्र आदित्य शर्मा की टीम ने अन्य विकासखंड की टीमों को पीछे छोड़ते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की टीम के प्रभारी प्रदीप देवड़ा भी उपस्थित थे।द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर दोनों छात्रों को आरबीआई की ओर से आरबीआई के अधिकारी तथा उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय तिवारी द्वारा 7,500 रुपए एवं प्रशस्ति पत्र तथा स्कूल बैग, डायरी, आॅक्सफोर्ड डिक्शनरी पानी की बोतल आदि देकर सम्मानित किया।विद्यालय के इन होनहारों की इस विशिष्ट उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य दिग्विजय सिंह चौहान एवं विद्यालय परिवार ने दोनों छात्रों का अभिनंदन कर प्रोत्साहित किया।