आलोट । श्रावण मास में जन आस्था के केंद्र अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं श्रावण एवं भादो में निकलने वाली सवारी को लेकर रविवार शाम को आलोट थाना प्रभारी द्वारा मंदिर के पुजारियों एवं मंदिर समिति के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं पर चर्चा की।
श्रावण मास प्रारंभ हो चुका है ऐसे में श्री अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लग गई है श्रावण मास के सभी सोमवार पर श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ रहती है श्रावण सोमवार की तैयारी को लेकर अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर परिसर में अनादि कल्पेश्वर महादेव समिति ( धरोला ) तथा महादेव मंदिर समिति विक्रमगढ़ के सदस्यों की बैठक ली गई।जिसमें सावन सोमवार पर मंदिर पर होने वाली पूजा एवं आगामी सावन सोमवार को निकलने वाली शंकर सवारी के रूट समय तथा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। बैठक में थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर शंकर सवारी समिति अध्यक्ष ओपेंद्र सिंह यादव सहित मंदिर के पुजारी गण एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे । बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 अगस्त को पहली सवारी 28 अगस्त को दूसरी सवारी 4 सितंबर को तीसरी तथा 11 सितंबर को अंतिम एवं बड़ी सवारी निकाली जाएगी जिसमें पुजारी लोगों द्वारा दर्शन पूजन आदि की व्यवस्था की जाएगी तथा तथा थाना प्रभारी के दिशा निर्देश में सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम रहेगा। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी व्यवस्था की दृष्टि से सवारी के साथ ही भ्रमण करेंगे।