रतलाम में मदरसा टीचर ने मासूम को बुरी तरह पीटा, शरीर पर निशान

सबक याद नहीं करने पर टूट पड़ा टीचर

रतलाम। मदरसा टीचर ने मासूम को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसके शरीर पर निशान उभर आए। टीचर ने यह क्रूरता बच्चे के सबक याद नहीं करने पर की। मामला गौसिया गरीब नवाज मदरसे का है।
दस साल के बच्चे के शरीर पर क्रूरता के निशान देख परिवारवाले गुस्से में आ गए। उन्होंने मदरसा पहुंचकर हंगामा किया। परिवार के ही किसी सदस्य ने इसका वीडियो भी बनाया। 8 जुलाई का यह वीडियो सामने आने पर पुलिस एक्शन में आ गई।
एडिशनल एसपी राजेश खाखा का कहना है कि मामले की जांच साइबर टीम को सौंपी गई है। आरोपी टीचर तौफीक खान पर मारपीट, गाली-गलौज और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित बच्चा मदरसे से घर जा चुका था। उसे परिजन के साथ बुलाकर मेडिकल करवाया जाएगा।
वहीं, मदरसा प्रबंधन का कहना है कि टीचर को कुछ दिन पहले ही रखा गया था। उसे बाहर कर दिया गया है।

Author: Dainik Awantika