माधव कॉलेज में बी कॉम द्वितीय वर्ष की परीक्षा में बैठा था मुन्नाभाई

उज्ज्जैन। फिल्म मुन्नाभाई की तर्ज पर सोमवार को शासकीय माधव आर्ट कॉलेज में एक फर्जी मुन्नाभाई पकड़ा गया। वह दूसरे छात्र की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। उसने कुछ छात्रों के नाम बताये। उससे पूछताछ की जा रही थी, उसी दौरान चकमा देकर भाग निकला। मामला जीवाजीगंज थाने पहुंचा है।
माधव कॉलेज में सोमवार को बी कॉम द्वितीय वर्ष परीक्षा भाषा संस्कृत का पेपर था। परीक्षा में पंकज मालवीय का शामिल होना था, लेकिन उसके स्थान पर हर्ष मराठा परीक्षा देने आया था। कक्ष में तैनात शिक्षको ने छात्रों के उपस्थिति पत्र चैक किये। उस दौरान मामला सामने आया। परीक्षा में शामिल के संदिग्ध होने पर तत्काल जानकारी नियंत्रण कक्ष में दी गई। प्राचार्य जेएल बरवैया, परीक्षा कंट्रोलर एमएल जैन मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच करने पर पाया कि यश मराठा फर्जी तरीके से पंकज मालवीय के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। जो धोखाधड़ी में आता है। कॉलेज प्रशासन ने मामले की सूचना जीवाजीगंज टीआई गगन बादल को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले मुन्नाभाई सभी को चकमा देकर भाग निकला।

You may have missed