सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य में ढील पोल, वाहन चालक व राहगीर हो रहे परेशान

इंदौर। भंवरकुआ से तेजाजी नगर तक सड़क चौड़ीकरण का काम जारी है..इस सड़क निर्माण का काम अपने निर्धारित समय से काफी लेट हो चुका है । लंबे समय से सड़क निर्माण का काम चलने से इस व्यस्ततम मार्ग पर वाहन चालक खास परेशान हो रहे है,जबकि निगम का कहना है कि सड़क निर्माण का काम पूरा होने में अभी भी एक से डेढ़ महीने का समय लग सकता है ।

इंदौर में खंडवा रोड चौड़ीकरण का काम जारी है..इस काम को पिछले साल ही पूरा हो जाना था,जो अब तक नहीं हो सका..सड़क चौड़ीकरण का काम चलने के कारण राहगीरों की परेशानी बढ़ी हुई है..विशेष रूप से लिंबोदी गेट के सामने तो वाहन चलाना भी मुश्किल हो रहा है…बारिश के मौसम में यह समस्या और भी बढ़ गई है..एक तरफ ओंकारेश्वर धाम जाने वालों की भीड़,दूसरी तरफ कावड़ियों के जत्थे भी मार्ग पर आवागमन बढ़ाएंगे..ऐसे में इस राह पर जारी निर्माण कार्य सभी के लिए समस्या बढ़ाएगा..निगम आयुक्त हर्षिका सिंह के मुताबिक सड़क निर्माण कार्य को पूरा होने में एक से डेढ़ महीने का समय अभी और लग सकता है ।