व्यापारी के हत्या के आरोपियों के मकान पर चला बुलडोजर
सारंगपुर। पचोर में शनिवार को व्यापारी का अपहरण और फिर हत्या के मामले में पकड़े गए तीन आरोपितों में से दो के मकान सोमवार को सुबह 11 बजे तोड़ने के लिए पुलिस और प्रशासन कि टीम पिपलिया रसोड़ा पहुंची। अपराधियों के परिवार का विरोध देखकर उनके सपोर्ट में कांग्रेस नेता रघु परमार ने नुकसान कि भरपाई का आश्वासन देने के बाद प्रशासन ने मकान तोड़ने कि औपचारिकता पूरी की। कार्रवाई के दौरान भाजपा विधायक और कांग्रेस के पूर्व विधायक मुदार्बाद के जमकर नारे लगे। पचोर में जेडी मार्केट में किराना का व्यवसाय करने वाले व्यापारी का शुक्रवार कि रात अपहरण हो गया था। जिसका शव शनिवार को लीमाचौहान थाना क्षेत्र के भ्याना गांव के समीप हनुमान मंदिर के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। पुलिस पड़ताल में सामने आए पांच आरोपितों में से मुख्य आरोपित राकेश सेन और मोहित शर्मा अभी तक फरार है। पकड़े गए तीन आरोपी आकाश नायक, विकास रुहेला, और रोहित वैष्णव को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
मामले में फरार आरोपित राकेश चौहान का घर उसी दिन तोड़ दिया था। सोमवार को विकास रुहेला और आकाश नायक का घर तोड़ने के लिए पचोर थाना प्रभारी, बोड़ा नायब तहसीलदार किरण धाकड़ और बोड़ा थाना प्रभारी संदीपसिंह मीणा बोड़ा नगर परिषद का बुलडोजर लेकर पहुंचे। लेकिन परिवारों कि गरीबी हालत देखने के बाद पुलिस ने दया दिखाई और आकाश नायक के घर का टीन शेड एवं विकास रुहेला के घर खपरेल तोड़ा गया।
लगभग एक घंटा चली ड्रामाबाजी
अतिक्रमण हटाने गए पचोर और बोड़ा थानाप्रभारी को लगभग एक घंटे तक ड्रामेबाजी का शिकार होना पड़ा। दरअसल अतिक्रमण हटाने पहुंचे ही थे की आरोपित के परिवार के सपोर्ट में कांग्रेस नेता रघु परमार आकर खडे हो गए। इसके बाद एकत्रित भीड़ ने गिरीश भंडारी मुदार्बाद राज्यवर्धनसिंह मुदार्बाद के नारे लगाना शुरू कर दिए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने संवेदनाओं के साथ काम लिया और उनके पक्ष को भी सुना उसके बाद कार्रवाई पूरी की।