खेड़ावदा की एक ओर प्रतिभा ने किया गाँव व माता पिता का नाम रोशन
रुनिजा। खेड़ावदा निवासी लघु , सीमांत किसान नंदलाल पांचाल के सुपुत्र रंजीत पांचाल का दो शासकीय सेवा में चयन हुआ है। रंजित गरीब परिवार से है। पिता के पास जमीन कम होने से पिता नन्दलाल कारपेंटर मिस्त्री का कार्य कर रंजीत को पढ़ाया । रंजीत ने भी अपने माता पिता के सपनो को पूरा करनें में जी जान लगा दी। तथा रात दिन मेहनत कर कुछ दिन पहले रेल्वे की परीक्षा दी उसमें उसका चयन हो गया। यही नही उसके तुरंत बाद पटवारी परीक्षा भी रंजीत ने दी तो उनका बुरहानपुर जिले में पटवारी के पद पर चयन हो गया। इस तरह छोटे से गांव के युवा ने शासकीय प्रतियोगिता में प्रतिभागी होकर खेड़ावदा गांव का नाम गौरवान्वित किया। रंजित पांचाल का दो दो विभागों चयन होने पर पंचायत परिवार खेड़ावदा की ओर पंचायत सभागृह में युवा सरपंच राजेंश धाकड़ व उनकी टीम उप सरपंच प्रतिनिधि बबलू डामर ने रंजित का सम्मान किया गया।