क्षेत्रवासियों के लिए वरदान साबित हो रहा है आरोग्यम हास्पिटल

माकडोन। नगर में संचालित हास्पिटल शहर ही नहीं अपितु आस पास के क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है क्योंकि यहाँ सामान्य मौसमी बिमारियों के इलाज के साथ साथ जटिल व गंभीर रोग, एक्सिडेंट, पाइजनिंग, हार्टअटैक जैसी एमरजैंसी के सफल इलाज के लिए भी क्षेत्र में प्रसिद्ध है एमरजैंसी केस में समय पर उचित इलाज व सुविधा मिलने से मरीजों कि जान बचाई जा रही है। हास्पिटल के प्रबंधक डाक्टर अजय सिंह सोंति एमबीबीएस व डाक्टर संजय चांदना बीएएमएस के साथ पुरा स्टाफ व नर्स पुर्ण रूप से प्रशिक्षित इलाज में निपुर्ण मिलनसार और सेवाभावी है मरीजों की सेवा में चोबिसो घंटे उपलब्ध रहते हैं।
खेड़ावदा की एक ओर प्रतिभा ने किया गाँव व माता पिता का नाम रोशन