महाकाल में आधार कार्ड से उज्जैन के लोगों का नि:शुल्क प्रवेश शुरू
– महापौर, मंदिर समिति सदस्यों ने किया अवंतिका द्वार का शुभारंभ, आधार कार्ड दिखाकर जा सकेंगे
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
महाकाल मंदिर में उज्जैन के लोगों का अलग द्वार से नि:शुल्क प्रवेश मंगलवार से शुरू हो गया। मंदिर समिति ने शहरवासियों के लिए गेट नंबर 1 से प्रवेश की सुविधा दी है। इस द्वार का अवंतिका द्वार रखा गया है। इसका शुभारंभ सुबह 10 बजे महापौर मुकेश टटवाल, महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य पुजारी प्रदीप गुरु, पुजारी राम गुरु आदि ने किया।
मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि श्रद्धालुओं को प्रवेश के लिए अवंतिका द्वार पर अपना आधार कार्ड दिखाना होगा। इसके बाद वह मंदिर में प्रवेश कर भगवान महाकाल के दर्शन के दर्शन कर सकेंगे। द्वारा का शुभारंभ होने के बाद ही बड़ी संख्या में शहर के नागरिक आधार कार्ड लेकर पहुंचे और प्रवेश कर दर्शन लाभ लिया। उल्लेखनीय है कि महापौर टटवाल व मंदिर समिति सदस्य पुजारी प्रदीप गुरु व राम शर्मा आदि ने समिति की बैठक में यह प्रस्ताव रखा था जिसे तत्काल मंजूर कर लिया गया था। इस अवसर पर सहायक प्रशासक मूलचंद, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी आदि भी मौजूद थे।
मंदिर प्रशासक कार्यालय के सामने है
अवंतिका द्वार, 20 मिनट में दर्शन
शहरवासियों को अवंतिका द्वार से यह सुविधा मिलेगी जो कि मंदिर समिति के प्रशासक के कार्यालय के ठीक सामने बना है। मंदिर समिति के रिकार्ड में पहले यह गेट नंबर 1 कहलाता था। अब इसका नाम बदलकर अवंतिका द्वार रखा गया है क्योंकि अवंतिका नगरी के वासी इस द्वार से प्रवेश कर महाकाल के दर्शन करेंगे। इस मार्ग से श्रद्धालु को अंदर जाने में मात्र 20 मिनट का ही समय लगेगा और वह वापस निर्गम द्वार से बाहर आ सकेगा।
पहले दिन ही द्वार से दर्शन कर
खुश हो गए सैकड़ों अवंतिकावासी
शुभारंभ के बाद ही मंदिर समिति ने अवंतिका द्वार से शहर के लोगों का प्रवेश चालू कर दिया। लोगों ने सुरक्षाकर्मियों को अपने आधार कार्ड दिखाए और अंदर जाकर दर्शन लाभ लिया। शहर के लोग इस सुविधा से प्रसन्न नजर आए।
एक बार ही आधार कार्ड ले जाकर
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक सोनी ने बताया कि मंगलवार से अवंतिका द्वार से शहरवासियों के लिए दर्शन की सुविधा शुरू कर दी गई है। इस व्यवस्था के तहत 7 दिन ही शहरवासी आधार कार्ड दिखाकर प्रवेश कर सकेंगे तथा एक बार आधार कार्ड से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने के बाद उन्हें बार-बार आधार कार्ड लाने की भी जरूरत नहीं होगी।
–