दैनिक अवंतिका उज्जैन।
मंगलवार को उज्जैन शहर में इतनी तेज बारिश हुई कि महाकाल मंदिर के नंदीहाल तक में पानी घुस गया। ऐसे में मंदिर समिति को पहले आम श्रद्धालुओं को नंदीहाल में जाने से रोकना पड़ा। इसके बाद पानी निकालने की व्यवस्था की गई।
दरअसल मंगलवार की दोपहर में शहर में भारी वर्षा हुई। परिणाम स्वरूप महाकाल मंदिर भी इससे अछूता न रह सका और मंदिर में भी पानी भर गया। नंदीहाल में जब पानी भर आया तो समिति के अधिकारी व कर्मचारी सक्रिय हुए और उन्होंने तुरंत श्रद्धालुओं को रोकने के बाद पानी बाहर निकालने की व्यवस्था शुरू की। नंदीहाल के ऊपर की तरफ से आसपास से पानी घुसने की जगह बनी हुई है। जिससे बारिश का पानी नंदीहाल तक पहुंच गया था। हालांकि इससे श्रद्धालुओं को कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन पानी बाहर निकालने में समिति को जरूर मशक्कत करना पड़ी।
–