महीनों बाद आज 6 से 8 वीं तक के स्कूलों की घंटी तो बजी, पर बच्चे नदारद

कुछ स्कूल आदेश के इंतजार में नहीं खुले, तो सभी स्कूलों में छात्रों की संख्या रही बहुत कम
ब्रह्मास्त्र इंदौर। महीनों बाद आज से कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल खुल गए हैं। प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग ने आज 1 सितंबर से सभी निजी व सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया था। कोरोना संक्रमण के कारण स्कूलों को भी निर्धारित गाइड लाइन का पालन करना होगा। कक्षा में छात्रों की संख्या 50 प्रतिशत ही रखनी होगी। साथ ही किसी भी प्रकार का सामूहिक आयोजन नहीं होगा। न असेंबली होगी और न ही खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। फिलहाल पालक बच्चों को भेजने को लेकर पसोपेश में हैं। वहीं स्कूल संचालक भी पहले दिन कितने बच्चे स्कूल आते हैं, उसको लेकर असमंजस में रहे हैं। पहले दिन बहुत ही कम बच्चे स्कूल पहुंचे हैं।
आदेश के अनुसार एक सितंबर से कक्षा 6 से 12 के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालय 50 प्रतिशत विद्यार्थी क्षमता के साथ प्रतिदिन प्रारंभ हो सकेंगे। इस व्यवस्था में अभिभावकों की सहमति अनिवार्य रखी गई है। स्कूल प्रबंधन और अभिभावक इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से करें। कक्षा 1 से 5 के विद्यालयों के संचालन के संबंध में एक हफ्ते बाद परिस्थितियों के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। इससे पहले 9वीं से 12वीं तक सप्ताह में दो दिन कक्षाएं चल रही थीं। अब सभी कार्य दिवसों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं।