पिस्टल सहित गिरफ्तार ‘सीबीआइ’ अफसर पर दुष्कर्म का केस दर्ज
इंदौर। कनाड़िया थाना पुलिस ने विनय कुमार तिवारी पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। आरोपित ने स्वयं को सीबीआइ अफसर बताया था। पीड़िता से शादी का बोलकर अलग-अलग शहरों में संबंध बना लिए थे। पुलिस ने शून्य पर एफआइआर दर्ज की है। केस की जांच बालाघाट पुलिस करेगी। टीआइ जेपी जमरे के मुताबिक, पीड़िता कनाड़िया बायपास के एक अस्पताल में नर्स है। आरोपित से मेट्रिमौनियल वेबसाइट पर परिचय हुआ था। विनय कुमार पुत्र सत्यनारायण तिवारी निवासी संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह सीबीआइ अफसर है, जबकि वह वाहन चलाता था। पीड़िता को अलग-अलग शहरों में ले गया और दुष्कर्म करता रहा। शनिवार को पुलिस ने विनय को पिस्टल व कारतूस के साथ पकड़ा तो पीड़िता थाने पहुंची और पूरी घटना बताई। टीआइ के मुताबिक, विनय फिलहाल पितृ पर्वत गांधीनगर में रहता है।
नकली पुलिस ने ठगा
इंदौर। गौतमपुरा (पंढरीनाथ) निवासी 53 वर्षीय रेखा मोदी से नकली पुलिसकर्मी सोने के आभूषण लेकर भाग गए। कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। एडिशनल डीसीपी जोन-3 राजेश रघुवंशी के मुताबिक, रेखा पति दिलीप मोदी सियागंज से जा रही थी। आरोपितों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और कहा कि आगे चेकिंग चल रही है। सोने के आभूषण निकालकर रख लो। आरोपित रेखा से सोने के टाप्स लेकर फरार हो गए।