कहारवाड़ी-पटनी बाजार में इंदौरी युवकों से झपटी सोने की चेन

उज्जैन। बाबा महाकाल की पहली सवारी में आस्था की भीड़ के बीच बदमाशों ने इंदौर के 2 युवकों के लगे से 75 ग्राम वजनी सोने की चेन लॉकेट सहित झपट ली। बदमाशों ने मोबाइल-पर्स पर भी हाथ साफ किया है। सोमवार शाम हुई वारदातों का सिलसिला मंगलवार को भी नहीं थमा। कुछ श्रद्धालु शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे।
सोमवार शाम को बाबा महाकाल की पहली सवारी महाकाल मंदिर से परम्परागत मार्ग पर निकाली गई थी। मंदिर से सवारी रामघाट जाने के लिये कहारवाड़ी टोडी गली तक पहुंची थी कि जूनी इंदौर के राऊजी बाजार में रहने वाले चेतन पिता दिलीप राठौर 40 वर्ष के गले से बदमाश ने 30 ग्राम सोने की चेन उड़ा दी। चेन खींचते ही गले पर झटका लगा तो चेतन ने पीछे मुड़कर देख, लेकिन भीड़ अधिक होने से बदमाश का पता नहीं चल पाया। दूसरी वारदात सवारी के मंदिर लौटते समय पटनी बाजार में गृह लक्ष्मी पात्र भंडार के सामने साली बाखल एमजीरोड राजवाड़ा इंदौर के रहने वाले प्रोमीश पिता गणेशसिंह गणवंशी के साथ हुई। भीड़ में बदमाश ने 45 ग्राम की चेन मय लॉकेट की झपटी। भीड़ में प्रोमीश ने बदमाश को देख लिया था। उसने पकड़ने का प्रयास किया। बदमाश भाग निकला था। चेतन ने रात में ही महाकाल थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। प्रोमीश ने मंगलवार को अपने साथ हुई वारदात का प्रकरण दर्ज कराया है।

Author: Dainik Awantika