पत्नी जागी तो फंदे पर लटका मिला पति

उज्जैन। 20 दिनों से ससुराल में रह रहे युवक ने सोमवार-मंगलवार रात फांसी लगा ली। सुबह पत्नी नींद से जागी तो उसने पति लटका देखा। बताया जा रहा है कि मृतक दिमागी रूप से बीमार था।
महिदपुर के ग्राम मऊ में रहने वाला कालूराम पिता बालू मालवीय 40 वर्ष 20 दिन पहले अपने ससुराल झारड़ा के ग्राम पिपलियाधूमा आया था। सोमवार रात परिवार के साथ खाना खाया और अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह 4 बजे पत्नी नींद से जागी तो उसने पति को रस्सी के फंदे पर छत की बल्ली से लटका देखा। शोर सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे। कालूराम को नीचे उतारा गया, उसकी मौत हो चुकी थी।
मामले की सूचना पुलिस को मिलने पर घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल पहुंचाया गया। टीआई वीरेन्द्र बंदेवार ने बताया कि परिजनों का कहना था कि दिमागी रूप से बीमार था। ससुराल उपचार के लिये आया था।

Author: Dainik Awantika