नगर निगम की कंगाली दूर करने कांग्रेसी पार्षदों ने कोषालय में जमा की भीख में मिली राशि

उज्जैन। नगर निगम की कंगाली दूर करने के लिए विगत दिवस कांग्रेसी पार्षदों द्वारा नगर निगम गेट पर ही प्रदर्शन करते हुए भीख मांगी गई थी। इस दौरान एकत्र हुई राशि 4 हजार 412 रुपए जमा कराने कांग्रेसी पार्षद दल नेता प्रतिपक्ष रवि राय के नेतृत्व में नगर निगम को दिवालिया बनाने वाले भाजपा बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निगम के कोषालय पहुंचा तथा राशि जमा कराई।
रवि राय ने बताया कि नगर पालिक निगम उज्जैन की आर्थिक स्थिति काफी खराब होने के कारण कांग्रेस पार्षद दल द्वारा आमजन से अनुदान राशि एकत्रित की गई थी। उक्त एकत्रित राशि को निगम कोषालय में जमा करा दिया गया है। इस दौरान माया राजेश त्रिवेदी, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र गब्बर कुवाल, सपना जितेंद्र सांखला, पूनम मोहित जायसवाल, नजमा बी फिरोज पठान, छोटेलाल मंडलोई, शाहीद मुजीब सुपारीवाला, हाजरा बी जाहिद हुसैन, अर्पित दुबे, प्रेमलता ओमप्रकाश रामी, निकिता परमानंद मालवीय, मेहताब लाला, इमरान यूसुफ खान आदि मौजूद रहे।

Author: Dainik Awantika