इंदौर से ग्वालियर और दुबई के लिए फ्लाइट कनेक्टिविटी आज से शुरू…

ब्रह्मास्त्र इंदौर। आज से इंदौर से ग्वालियर के लिए शुरू हो रही इंडिगो फ्लाइट और इंदौर-दुबई के मध्य पुनारंभ की जा रही फ्लाइट कनेक्टिविटी के अवसर पर इंदौर एयरपोर्ट पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री सिंधिया कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुए। मंत्री तुलसी सिलावट ,सांसद शंकर लालवानी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “इंदौर सदेव ही इतिहास रचता रहा है और इसी दिशा में इंदौर गत दिवस वैक्सीनेशन में शत प्रतिशत नागरिकों को प्रथम डोज लग चुका है, जिसके लिए मैं इंदौर के नागरिकों,जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन को शुभकामनाएं देता हूं।” उन्होंने कहा की इंदौर अनंत संभावनाओं का शहर है और आज इंदौर को फ्लाइट कनेक्टिविटी की जो सौगात मिली है उससे प्रदेश एवं इंदौर के विकास की संभावनाओं को नए पंख मिलेंगे।