अवैध मादक पदार्थ स्मैक के अंतर्राज्यीय तस्कर को आलोट मे स्मैक बेचने वाले आरोपियों के साथ किया गिरफ्तार

आलोट ।  रतलाम पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम एवं तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिस पर प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्ण बहुगुणा (भापुसे) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा (रापुसे) के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी आलोट सुश्री शाबेरा अंसारी (रापुसे) के निर्देशन में थाना प्रभारी आलोट शिव मंगल सिंह सेंगर द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही करते हुये दिनांक 11.07.2023 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना के आधार पर आलोट थाना क्षेत्र के कालिका माता मंदिर, रामसिंह दरबार के पास से दबिश देकर अवैध मादक पदार्थ स्मैक के तस्कर कदिरशाह निवासी डग जिला झालावाड जो अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचने के लिये आया हुआ था को 18 ग्राम स्मैक सहित मोटरसाइकिल के साथ जप्त कर गिरफ्तार किया गया एवं उसके द्वारा स्मैक बेचने पर उसके आलोट निवासी तीन साथी रवि उर्फ भूरिया ,सनावर उर्फ सन्ना तथा नदीम को अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है एवं आरोपीगणो के विरुद्ध थाना आलोट पर अपराध क्रमांक /2023 धारा 08/21,0/27 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । प्रारंभिक पुछताछ मे कदिर ने स्मैक सलमान लाला निवासी चाचोरनी राजस्थान से खरीद कर लाना बताया है जिसकी पुलिस रिमांड प्राप्त कर अन्य तस्कर की गिरफ्तारी की जावेगी ।

कस्बा आलोट के युवा स्मैक (ड्रग) जैसे खतरनाक नशीले पदार्थ के गिरफ्त में आ रहे थे इस कार्यवाही से आलोट कस्बे में स्मैक बेचने व सेवन करने वाले युवा नशे के अपराध से मुक्त होंगे एवं इसप्रकार नशे के तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही लगातार की जावेगी।

गिरफ्तारी आरोपी…
1. कदिर शाह पिता हुसैन शाह जाति फकीर उम्र 35 साल निवासी डग झालावाड (राज.) ,
2.रवि राठोर उर्फ भूरिया पिता कन्हैयालाल राठोर उम्र 32 साल निवासी कुम्हार नाका आलोट
3.सनावर उर्फ सन्ना शाह पिता मुन्ना शाह जाति फकीर उम्र 35 साल निवासी आलोट
4. नदीम पिता एजाज शाह उम्र 24 साल निवासी मेवाती मोहल्ला आलोट है।

वहीं पिंकु पिता कैलाश नाई निवासी उपल्ली टोली आलोट एवं सलमान लाला निवासी चाचोरनी जिला झालावाड राजस्थान फरार है ।
आरोपी रवि उर्फ भुरिया के विरुद्ध अप.क्र.51/13, 499/16 358/17 मारपीट की धाराओ के तथा 449/23 धारा 08/21,08/27 ,सनावर उर्फ सन्ना के विरुद्ध 135/14 धारा 304 ए भादवि 449/23 धारा 08/21,08/27 ,नदीम के विरुद्ध अप.क्र.283/19,25/2020,46/2021 धारा 547,380 भादवि अप.क्र.449/23 धारा 08/21,08/27 एनडीपीएस एक्ट में आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है।

आरोपीयों से बरामद ……
1.अवैध मादक पदार्थ स्मैक वजन 18.00 ग्राम किमती 36000 हजार
2. एक हिरो होंडा कम्पनी की एचएफ डिलक्स मोटर सायकिल किमती 50000 रुपये जप्त किए गए हैं।

कार्यवाही में सराहनीय कार्य निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर , उनि जोरावर सिंह, उनि विष्णु वास्कले, आर. शक्तिपाल सिंह , राजेश चौधरी,धीरज सिंह , आदिल खान ,धर्मेन्द्र यादव ,अजीत जाट ,कांतीलाल ,राजेश पंवार,शोकिन सिंह चौहान का रहा।