सातवीं कक्षा के छत्र को स्कूल में मारे चाक़ू, एक ही कक्षा के है दो छात्र आरोपी
शाजापुर। महुपूरा में स्थित शासकीय मिडिल स्कूल में कक्षा सातवीं के छात्र को स्कूल परिसर में चाकू मारकर घायल कर दिया। स्कूल में तीन लड़के आएं और उसके साथ बेल्ट से मारपीट कर पैर में चाकू मारकर भाग गए। स्कूल में घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में आसपास के रहवासी और परिजन आ गए। छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। छात्र का उपचार जारी है।
स्कूल में रेस्ट हुई थी और बच्चे भोजन कर रहे थे। भोजन के बाद 3 बच्चे आएं और कक्षा सातवीं के छात्र अर्जुन पिता भूपेंद्र के साथ मारपीट कर उसे चाकू मारकर भाग गए । स्कूली बच्चों ने खून देखकर टीचरों को बताया। घायल बच्चे को तत्काल ही उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया । जिन बच्चों ने मारपीट की है, उनमें से 2 बच्चे इसी स्कूल के छात्र हैं। इन बच्चों के बीच पहले भी दो तीन बार विवाद हो चुका है।
रिपोर्ट मनोज जैन