शिशु भारती व बाल भारती का गठन
रुनीजा। सरस्वती शिशु मंदिर खेडावदा में भैया बहिनों के चुनाव आचार्य परिवार द्वरा संपन्न करवाये गए। जिसमें शिशु भारती और बाल भारती का गठन किया गया । अध्यक्ष भैया हेमंत पंवार पिता कमल पंवार और उपाध्यक्ष बहिन निवेदिता पिता ओमप्रकाश सेकवाड़िया के साथ पूरे मंत्री मंडल गठन किया गया। सभी पदाधिकारियो महिपाल सिंह सिसोदिया ने शपथ दिलाई और विद्यालय को आगामी सत्र हेतु अच्छे से कार्यक्रम हो । नियमित पढ़ाई हो इसी शुभ कामना के साथ बधाई दी। भैया बहिनों द्वारा सभी पदाधिकारी भैया बहिनों का कुम कुम से तिलक लगाकर और पुष्प भेट कर शुभकामनाएं दीं गई। चुनाव प्रधानाचार्य प्रकाश खटोलिया , आचार्य घनश्याम योगी, हरिओम सिंह सोलंकी,राधेश्याम पोपंडिया , नंदन पटेल , महिपाल सिंह सिसोदिया, सु श्री निर्मल प्रजापत, सु,श्री अंतिंबाला गलगामा की उपस्थिति में सम्पन्न हुए