सरस्वती शिशु मंदिर के भय्या बहनों को शिक्षण सामग्री की भेंट
रुनिजा। विद्या भारती बडनगर द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हाई स्कूल रुनीजा मैं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा कक्षा शिशु से दशम तक के भैया बहनो को कंपास पेन पेंसिल आदि शिक्षण सामग्री समारोह पूर्वक भेट की गई ।कार्यक्रम की शुरूआत विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियो द्वारा मां सरस्वती की पूजा कर दीप जलाकर की। विधालय परिवार की ओर से आचार्य श्री सत्यनारायण यादव , उमेश धाकड़ , चेतन शक्तावत , लखन राठौड़ , नानालाल गामड़ ने सभी आगन्तुक अतिथि गोविंद धाकड़ बड़नगर प्रखंड दल उपासना प्रमुख , तेज राम आचार्य जिला सह प्रमुख आर एस एस, त्रिलोक नागर , अर्पित सिंह चौहान रुनीजा अध्यक्ष , महेंद्र सिंह राठौर उपाध्यक्ष, गोविंद धाकड़ रुनीजा संयोजक,, पिंटू बैरागी , तेजराम नागर आदि तिलक लगाकर स्वागत किया। अतिथतियो द्वरा प्रथम से लगाकर दशम तक के सभी भय्य्या बहनो को शिक्षण सामग्री प्रदान की प्रधानाचार्य बंटू दुबे ने भय्या बहनो को शिक्षण सामग्री प्रदान करने पर सभी आगन्तुक अतिथतियो का धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुनीता पुरोहित , बिनु गोस्वामी , अंकिता राठौर , चेतना चौहान, ज्योति चौहान , ममता मकवाना सहित कक्षा प्रथन से लगाकर कक्षा दशम तक भय्य्या बहन उपस्थित थे।