दिग्विजय सिंह के खिलाफ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज करने की मांग
ब्यावरा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा ट्वीटर पर संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ जन आक्रोश बढ़ रहा है। सोमवार को दिग्विजय सिंह पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए हिन्दू नेता व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश सेन के नेतृत्व में हिन्दू समाज के कई लोग सिटी थाना पहुंचे और मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगे। यहां मौजूद लोगों ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। दिग्विजय सिंह ने कूटरचित तरीके से झूठी पोस्ट ट्वीटर पर डाली है। इससे हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई है।
शिकायत में कहा गया कि 8 जुलाई को राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा उनके ट्विटर हैंडल पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक पूज्य माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर को इंगित करते हुए एक भ्रामक, असत्य एवं कूट रचित पोस्ट डाली गई। जिसके माध्यम से दिग्विजय सिंह जी द्वारा देश के दलित पिछड़े आदिवासी बंधुओं को भ्रमित करने का प्रयास किया गया। उनके द्वारा जानबूझकर समाज में जातिगत विद्वेष फैलाने का काम किया गया। उनके द्वारा डाली गई पोस्ट में एक पुस्तक का हवाला देकर गुरुजी की छवि धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया गया। जबकि न तो इस प्रकार की कोई पुस्तक गुरु जी के द्वारा लिखी गई है और न ही उन्होंने कभी इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग किया।