उज्जैन। शहर सहित पूरे प्रदेश में लगातार बारिश का दौर चल रहा है इंद्रदेव भी पूरे प्रदेश पर अपनी कृपा बरसाए हुए हैं शहर में भी पिछले 2 दिनों से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। आसपास के क्षेत्र में हो रही बारिश से बुधवार को शिप्रा बारिश के सीजन में प्रथम बार उफान पर आई शिप्रा का जलस्तर छोटी रपट के पुल से ऊपर लगभग 4 फिट से होकर गुजरा वही शिप्रा के घाट पर स्थित सभी छोटे-बड़े देवस्थल डूब गए। शिप्रा रामघाट पूरी तरह से डूब गया वहीं महाकाल सवारी पेड़ी स्थल पर भी पानी आ गया ।
लगातार बारिश से निचले इलाको में अलर्ट जारी, जिलाप्रशांन मुस्तेज..
शिप्रा के सभी घाट जलमग्न हो गए मां शिप्रा ने अपने पूर्ण चलायमान स्वरूप में शहरवासियों को दर्शन दिए यह नजारा देखते ही बनता था। यहाँ बतादे की शिप्रा अपने स्वरूप में आई है मंगलवार की रात्रि से ही धीरे-धीरे शिप्रा का जलस्तर बढ़ने लगा जो बुधवार सुबह छोटी रपट के ऊपर से बहने लगा।
लगातार बारिश से शिप्रा नदी में मिल रहा नाले का पानी….