मंगलनाथ मंदिर में जिस कर्मी पर  रुपए लेने की जांच, वहीं ड्यूटी पर

– सीसीटीवी में कैद है घटना, प्रशासक दे चुके नोटिस फिर कौन बचा रहा

दैनिक अवंतिका उज्जैन।

मंगलनाथ मंदिर में समिति के जिस कर्मचारी दिलीप गुप्ता पर श्रद्धालुओं से 500 रुपए लेने के मामले की शिकायत पर प्रशासनिक जांच चल रही है वह वर्तमान में ड्यूटी पर आकर वहीं कार्य कर रहा है। इसे लेकर मंदिर में तरह-तरह की चर्चा है।

मंदिर के पंडे-पुजारियों से लेकर स्टॉफ के अन्य लोगों में यहीं चर्चा है कि आखिर कौन लोग ऐसे व्यक्ति को बचाने में लगे है जिसने रुपए लेकर मंदिर में इतनी बड़ी गड़बड़ी की है। खास बात यह है कि रुपए लेने का यह मामला मय प्रमाण है उपलब्ध है। क्योंकि पूरी घटना समिति के कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। इसके आधार पर ही समिति के प्रशासक केके पाठक ने कर्मचारी गुप्ता को नोटिस भी दिया था। मामले में मंदिर समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम कल्याणी पांडे ने पूर्व में कहा था कि इसकी जांच चल रही है। अब सवाल यह है कि जिस कर्मचारी पर शासकीय रसीद के रुपए लेनदेन में ही गड़बड़ी के आरोप की जांच चल रही हो वह वर्तमान में भी उसी जगह कैसे काम कर सकता है। एसडीएम पांडे का कहना है कि मामला जांच में है।