बजाज समूह की सुरुचि महतपुरकर कोरे ने जीता “वंडर वुमैन” का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खिताब
मुंबई। 12 जुलाई को बजाज समूह देश के प्रमुख औद्योगिक घरानों में से एक है, जिसके मुंबई स्थित मुख्यालय की डिजिटल एंड सोशल मीडिया स्ट्रेटजी प्रभारी सुश्री सुरुचि महतपुरकर कोरे ने डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत वंडर वुमैन का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खिताब जीतकर एक बार फिर एक शानदार उपलब्धि हासिल की है और अपने साथ- साथ बजाज समूह (कुशाग्र बजाज) का नाम भी रोशन किया है। गौरतलब है कि सुश्री सुरुचि पहले भी देश की टॉप 10 वुमैन हैड ऑफ डिजिटल की सूची में शामिल होने सहित विभिन्न प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल कर चुकी हैं।
वंडर वुमैन का यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समारोह हाल ही में मुंबई में Indiantelevision.com द्वारा आयोजित किया गया, जहाॅं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करने वाली देश की चुनिंदा हुनरमंद महिलाओं को वंडर वुमैन की ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया। इनमें अनुपमा टीवी सीरियल से दुनिया भर में मशहूर हुई समर्थ अभिनेत्री सुश्री रूपाली गांगुली भी शामिल थीं। इस अवसर पर महिलाओं के सशक्तिकरण के नये पहलुओं पर आयोजित परिचर्चा में भी सुश्री सुरुचि ने सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। उल्लेखनीय है कि सुश्री सुरुचि महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के सदस्य एवं पश्चिम रेलवे के सेवानिवृत्त वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री गजानन महतपुरकर की सुपुत्री हैं। सुश्री सुरुचि द्वारा पिछले साल शुरू की गई साप्ताहिक यू ट्यूब सीरीज बजाज टॉकीज़ काफी लोकप्रिय रही और उनके नेतृत्व में बजाज समूह की सोशल मीडिया टीम निरंतर उल्लेखनीय काम कर रही है, जिसे दृष्टिगत रखते हुए उनका चयन वंडर वुमैन के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय खिताब के लिए किया गया है। सुरुचि ने विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों पर अपनी पोस्ट में अन्य महिलाओं को अपना वर्क लाइफ बैलेंस बनाये रखने के लिए प्रेरणादायक सुझाव दिये हैं।