चलती बाइक में अचानक लगी आग

उज्जैन। उन्हेल रोड पर चलती बाइक में अचानक आग लग गई आग लगने का अज्ञात कारण बताया जा रहा है जैसे ही बाइक में आग लगी बाइक सवार कमल पिता सेवाराम ने तुरंत बाइक से उतर कर जैसे तैसे अपनी जान बचाई बाइक मालिक ने बताया कि वह गैराज से सर्विसिंग करवाकर सीधे पेट्रोल पंप गया यहां पेट्रोल भरवा कर जा रहा था घर की ओर और अचानक पेट्रोल पंप के पास ही बाइक में आग लग गई गरीमत रही आगजनी की घटना पेट्रोल पंप पर नहीं हुई नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

Author: Dainik Awantika