बिना पूछे सब्जी में डाले दो टमाटर, पत्नी घर छोड़ गई
शहडोल। टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच मध्य प्रदेश के शहडोल से चौंकाने वाली खबर है। एक ढाबा संचालक ने पत्नी से बिना पूछे सब्जी में 2 टमाटर डाल दिए। इससे नाराज पत्नी बेटी के साथ घर छोड़कर चली गई। पीड़ित पति पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने दोनों को समझाकर सुलह कराने की कोशिश की। वहीं, पीड़ित पति ने पत्नी को मनाने के लिए कसम खाई कि वह टमाटर खाना बंद कर देगा।