लिस्टेड गुंडा आदिवासी महिला के घर में घुसा,नोट दिखाए और बोला मेरे साथ संबंध बना

 

खंडवा। हरसूद में एक आदिवासी महिला के घर में लिस्टेड गुंडा घुस गया। उसे नोटों की गड्डी दिखाई और बोला मेरे साथ संबंध बना। महिला ने विरोध किया तो छेड़छाड़ करने लगा मारपीट भी की।
पुलिस ने क्षेत्र के लिस्टेड गुंडे अनिल पिता सिद्धनाथ मिश्रा निवासी सेक्टर नं. 5 के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शराब के नशे में बदमाश ने घर में घुसकर छेड़छाड़ की। वह नोटों की गड्‌ढी बताने लगा, कहने लगा कि 10-20 हजार रूपए ले लो और मेरे साथ संबंध बनाओ।
थाना प्रभारी जीएल कनेल के अनुसार, 30 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर आरोपी अनिल मिश्रा के विरूद्व छेड़छाड़, एट्रोसिटी एक्ट, जान से मारने की धमकी देने, जबरन घर में घुसने आदि धाराओं में केस दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया कि 13 जुलाई गुरूवार की रात 8 बजे अनिल मिश्रा उनके घर आया था। जबरन घर में घुसा और धमकाने लगा। कहने लगा कि ये पैसे ले लो और मेरे साथ संबंध बनाओ। मेरा हाथ पकड़ लिया। वह शराब के नशें था। इधर, पुलिस रिकार्ड में अनिल मिश्रा के विरूद्व पूर्व में भी छेड़छाड़ और मारपीट के केस दर्ज है।