टमाटर ने दम्पति के बीच कराया झगड़ा – बिना पूछे सब्जी में डाले दो टमाटर, पत्नी घर छोड़ गई

ब्रह्मास्त्र शहडोल

एमपी में टमाटर अब पति-पत्नी के बीच संबंधों में विच्छेद का कारण भी बनते जा रहे है। ऐसा ही एक मामला शहडोल स्थित धनपुरी के ग्राम बम्होरी में देखने को मिला है। यहां पर संजीव वर्मा नामक युवक ने सब्जी में टमाटर डाल दिए। सब्जी में टमाटर का इस्तेमाल होने से गुस्साई पत्नी अपनी बेटी को लेकर चली गई। घर छोड़कर गई पत्नी की तलाश में संजीव इधर से उधर भटक रहा है। यहां तक कि उसने धनपुरी थाना पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है।


बताया गया है कि ग्राम बम्होरी धनपुरी जिला शहडोल निवासी संजीव वर्मा एक ढाबा का संचालन करते है। इसके अलावा वे टिफिन का भी काम करते है। इस काम में संजीव की मदद उनकी पत्नी भी करती है। दोनों मिलकर अपने कारोबार को सफलतापूर्वक संचालित कर रहे है। पिछले दिनों संजीव ने टिफिन के लिए बनाई जा रही सब्जी में दो टमाटर डाल दिए। सब्जी में टमाटर देख पत्नी गुस्से में आ गई। दोनों के बीच सब्जी में टमाटर डालने को लेकर जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने अपनी छोटी सी बेटी को उठाया और घर छोड़कर चली गई। देर शाम तक पत्नी घर नहीं आई तो पति संजीव चिंतित हो गया, उसने अपने स्तर पर पत्नी व बेटी की तलाश की लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चल सका। पत्नी व बेटी के घर छोड़कर जाने से व्यथित संजीव ने धनपुरी थाना पहुुंचकर पुलिस अधिकारियों से गुम होने की जानकारी दी। अब संजीव का कहना है कि वह कभी भी किसी भी सब्जी में टमाटर का इस्तेमाल नहीं करेगा। गौरतलब है कि टमाटर की कीमतों के बढ़ने से उपभोक्ता परेशान है, क्योंकि टमाटर की कीमत में कम होने का नाम नहीं ले रही है, अभी टमाटर 120 रुपए किलो के लगभग बिक रहा है।

Author: Dainik Awantika