जिला आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी का निरीक्षण
महिदपुर। श्रीमती नुजहत बकाई जिला आपूर्ति नियंत्रक उज्जैन द्वारा शासकीय वेयर हॉउस महिदपुर का निरीक्षण किया गया गेहूँ चावल के नमूने लिए गए, साफ सफाई के निर्देश दिए गए
इसी प्रकार भारत ऑटो मोबाइल bpcl पेट्रोल पम्प महिदपुर का निरीक्षण किया गया ।