निजी बताकर शासकीय जमीन बेचने की शिकायत पर एस डी एम ने मुआयना किया ।
इंगोरिया । बडनगर एस डी एम आकाश सिंह ने गुरुवार को तहसील के ग्राम इंगोरिया और दंगवाड़ा में रहवासियों से चर्चा की। एस डी एम को इंगोरिया से शिकायत मिली थी कि किसी व्यक्ति ने शासकीय जमीन को अपनी बता कर बेच दी है। लोगों ने उस पर मकान भी खड़े कर लिए हैं। नायब तहसीलदार जी एस परिहार के साथ उन्होनें मौके पर जाकर लोगों से जानकारी ली । दरअसल गणेश मंदिर रोड़ पर अमरजी पिता लालाजी की निजी कृषि भूमि है वन्हा कई सालों से लोगों ने प्लॉट खरीद कर मकान बना रखे हैं । शिकायत हुई थी कि जो मकान बने हैं वे शासकीय भूमि पर भी हैं। इंगोरिया में कृषि ऊपज मंडी का भी मुआवना किया। बाद में एस डी एम ने दंगवाड़ा में आबादी प्रकरण में रिहायशी लोगों से चर्चा की। यन्हा जरूरत मंद लोग आवास पर पट्टे की मांग कर रहे थे। उनकी शिकायत का भी निराकरण किया। चित्र । एस डी एम ने शिकायत पर लोगों से चर्चा की।