जैन संत की हत्या का विरोध जारी, हत्यारों पर सख्त कार्रवाई की मांग
बुरहानपुर । कर्नाटक में जैन आचार्य संत काम कुमार नंदी की निर्मम हत्या के विरोध व हत्यारों पर त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर । आज बुरहानपुर शहर में जैन समाज के साथ शहर विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह भी सड़क पर उतर कर समर्थन दिया। विरोध प्रदर्शन करते हुए । सकल जैन समाज के साथ शेरा भैया ने महामहिम राष्ट्रपति और कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कर्नाटक के बेलगांव जिले में चिकोड़ी तालुक में नंदी पर्वत स्थित जैन तीर्थ स्थल पर जैन समाज के संत कुमारनंदी की 5 जुलाई को निर्मम हत्या कर दी गई थी, पूज्य संत की निर्मम हत्या के बाद पूरे भारत में जैन समाज आक्रोशित है। आज सकल जैन समाज ने विभिन्न मांगों को लेकर एक विरोध रैली भी निकाली, इसमें शेरा भैय्या भी सम्मिलित हुए।
रिपोर्ट धनराज पाटील