नगर पालिका परिषद में विशेष सम्मेलन का आयोजन

बुरहानपुर। नगर पालिका परिषद नेपानगर में गुरुवार को विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें अस्थाई कर्मचारियों के वेतन का मुख्य प्रस्ताव रखा गया था। जिसमें 15 जुलाई तक का वेतन कर्मचारियों को देने की सहमति बनी साथ ही करीब 171 कर्मचारियों की 15 जुलाई तक ही सेवाएं ली जायेगी। और पी आई सी को अधिकृत किया गया है कि जितने भी कर्मचारियों की आवश्यकता हो इन्हीं मेंसे सेट मैप के माध्यम से रखेंगे। 2016 के बाद रखे गए करीब 176 कर्मचारियों में से ही सेटमैप कंपनी के माध्यम से रोजगार देने की बात कही गई है। आपको बता दें कि इन्हीं कर्मचारियों ने लॉकडाउन के समय भी अपनी और अपने परिवार की चिंता ना करते हुए भी अपनी सेवाएं दी थी। इस विशेष सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी का कोई भी पार्षद मौजूद नहीं था ना ही कोई सांसद प्रतिनिधि इस सम्मेलन में पहुंचे जबकि इस के पुर्व भाजपा उपनेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति द्वारा ही 15 दिन बाद परिषद बुलाने की मांग की गई थी।