उज्जैन में बिजली चमकेगी ,आंधी भी चलेगी, देवास में तेज बारिश की संभावना
पूरा प्रदेश तरबतर, इंदौर में देर शाम से बरसात, कई जिलों में लगातार बारिश का दौर
भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे से मानसूनी बारिश जारी है। भोपाल में तेज बारिश तो इंदौर में देर शाम से आसमान में बिजली कड़कने के साथ ही बारिश हो रही है। उज्जैन, देवास, शिवपुरी, इंदौर, सागर और छिंदवाड़ा जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश, जबकि राजगढ़, सीहोर, खरगोन और रायसेन जिलों में मध्यम से भारी बारिश हुई।
अगले कुछ घंटों में उज्जैन,अलीराजपुर, खंडवा, खरगोन का महेश्वर, बड़वानी का बावनगजा आदि जिलों में बिजली चमकने के साथ हल्की आंधी चल सकती है।
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में सागर, विदिशा के उदयगिरि, हरदा, रायसेन के सांची-भीमबेटका, सीहोर, नर्मदापुरम के पचमढ़ी, छिंदवाड़ा के पेंच और सिवनी में बिजली की गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, देवास, बैतूल, बुरहानपुर, भोपाल में भी तेज बारिश हो सकती है।
शाजापुर, रतलाम, नीमच, झाबुआ, मंदसौर, श्योपुरकलां, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, धार के मांडू, इंदौर, मंडला के कान्हा, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, उमरिया के बांधवगढ़, कटनी, शहडोल और अनूपपुर में बारिश हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिक पांडे ने बताया कि सेंट्रल यूपी के दक्षिण पार्ट में साइकोनिक सर्कुलेशन बना है। वहीं, एक ट्रफ लाइन वेस्ट एमपी से गुजर रही है। इससे बारिश की एक्टिविटी रहेगी। कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। अगले दो-तीन दिन तक पश्चिमी मध्यप्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना है। इसके बाद यह पूर्वी मध्यप्रदेश की ओर शिफ्ट हो जाएगा।