वाट्सएप के चक्कर में ठगाए, खाते से निकले 70 हजार रुपये

इंदौर। फर्जी कस्टमर केयर अफसर ने धनंजय मालवीय से 70 हजार रुपये ठग लिए। धनंजय ने वाट्सएप एप चालू करने के लिए मदद मांगी थी। विजय नगर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, विजयश्री नगर निवासी धनंजय पुत्र अनिल मालवीय ने इंटरनेट पर वाट्सएप हेल्प लाइन के नंबर निकाले थे। कॉल करने पर आरोपित ने स्वयं को कस्टमर केयर अधिकारी बताया और कहा कि तकनीकी गड़बड़ी हुई है। उसने वाट्सएप चालू करने का बोला और कहा कि मोबाइल पर ओटीपी नंबर आएगा। जैसे ही धनंजय ने ओटीपी नंबर फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी को बताए खाते से दो बार में 70 हजार रुपये निकल गए।

अकाउंटेंट को लूटने वाले सागर में गिरफ्तार
इंदौर। इंदौर में दाल मिल के अकाउंटेंट पारसमल जैन से सवा दो लाख रुपये लूटने वाले दो बदमाशों को सागर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की संयोगितागंज पुलिस को तलाश थी। जोन-3 के डीसीपी मनीष अग्रवाल के मुताबिक, जैन को पालदा स्थित दाल मिल जाते वक्त स्कूटर सवारों ने लूट लिया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों को ढूंढ रही थी। दो दिन पूर्व पता चला कि आरोपितों को एक अन्य लूट के आरोप में सागर में गिरफ्तार किया गया है।