शहर की सिंगर नमिता चौधरी के सॉन्ग सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल, हर गाने को मिल रहे लाखों व्यूज

180 देशों में पसंद की जाती है नमिता की आवाज
नगर प्रतिनिधि  इंदौर
सावन का मौसम हर किसी के मन को खुशी से भर देता है। सावन के गीत मन को एक अलग ही सुकून देते है। इन दिनों शहर की यंग सिंगर नमिता चौधरी का सॉन्ग ह्यसावन का महीनाह्ण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनका यह सॉन्ग इंस्टाग्राम पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है और इसे लगभग 10 बिलियन व्यूज मिल चुके है। इसके अलावा उनके अन्य गाने जैसे छाप तिलक, ऐ री सखी, ये लड़का हाय अल्लाह, तुम ही आना भी यू-ट्यूब पर काफी हिट है। सॉन्ग तुम ही आना..को अब तक यू-ट्यूब पर 1 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके है। अपने सॉन्ग सावन का महीना के सुपर हिट होने पर उन्होंने मीडिया से अपनी म्यूजिक जर्नी शेयर की।
तीन सालों से कर रहा ट्रेंड
नमिता बताती है, साल 2019 में मैंने सॉन्ग ह्यसावन का महीनाह्ण रिलीज किया था। लगभग तीन सालों से यह गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। यंगस्टर्स इंस्टाग्राम रील्स बनाने में मेरे इस गाने का बहुत ज्यादा यूज कर रहे है। मुझे बहुत खुशी है कि इस सॉन्ग को पिछले तीन सालों से आॅडियंस का इतना प्यार मिल रहा है।
नमिता बताती है कि मैंने सॉन्ग रिक्रिएट करने की अपनी जर्नी साल 2017 में शुरू की थी। उस वक्त इंस्टाग्राम इतना पॉपुलर नहीं था लेकिन मेरे गानों को यू-ट्यूब पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था। मैं सारेगामा और टिप्स म्यूजिक के साथ काम कर चुकी हूं। अलग-अलग म्यूजिकल प्लेटफार्म पर मेरे गाने है और लगभग 180 से ज्यादा देशों के लोग मेरे गानों को सुनना पसंद करते है।
स्पॉटिफाई पर हर महीने दस मिलियन से ज्यादा लिसनर्स
वे बताती है, मैं अलग-अलग शहरों में अब तक ढाई सो से ज्यादा लाइव शोज कर चुकी हूं। म्यूजिक प्लेटफार्म स्पॉटिफाई पर हर महीने लगभग दस मिलियन से ज्यादा लोग मेरे सॉन्ग्स को सुनते है। मैं सोशल मीडिया पर हर हफ्ते एक या दो वीडियोज अपलोड करती हूं ताकि लगातार अपनी आॅडियंस के साथ कनेक्ट कर सकूं। मेरे सॉन्ग छाप तिलक को स्पॉटिफाई पर दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने प्ले किया है।
पेशे से वकील लेकिन म्यूजिक है पैशन
नमिता अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए बताती है, मैं सीएस फाइनलिस्ट हूं। मैं प्रोफेशनल से एक वकील हूं लेकिन म्यूजिक मेरा पैशन था और इसलिए ही मैंने इस क्षेत्र में आने बढ़ने का सोचा। जब मैं तीन साल की थी तभी से मुझे संगीत सुनना पसंद था। मैंने शुरूआती म्यूजिक अपने स्कूल में ही सीखा और उसके बाद कुछ समय के लिए संगीत गुरू गौतम काले से ट्रेनिंग ली। मेरा मानना है कि जब तक आपके म्यूजिक से लोग कनेक्ट नहीं हो पाएंगे, आपको सक्ससे नहीं मिलेगी। इसलिए अपने हर गाने में सोल डालने की कोशिश करती हूं ताकि अपने म्यूजिक के जरिए में लोगों से बात कर सकूं। फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने फैशन शो में मेरे गाने प्ले किए है। फेमस सिंगर श्रेया घोषाल ने भी हाल ही में मेरे सॉन्ग्स को सोशल मीडिया पर लाइक किया है।