स्कूल में किया बेड टच पीछे-पीछे घर तक पहुंचा वृद्ध

उज्जैन। शासकीय कन्या स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा के साथ बेड टच करने और पीछे-पीछे घर तक आने पहुंचने का मामला सामने आने पर पुलिस ने वृद्ध को गिरफ्तार किया है। छात्रा की मां ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी।
चिमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली 11 वर्षीय बालिका शासकीय कन्या स्कूल में कक्षा चौथी की छात्रा है। गुरूवार को सुबह स्कूल पहुंची थी। जहां ड्रेस वितरण का कार्यक्रम चल रहा था। स्कूल में एक वृद्ध किताबे बेचने के लिये पहुंचा। उसने छात्रा को कुछ किताबे दिखाई, छात्रा ने लेने से मना कर दिया। उसके बाद वृद्ध ने छात्रा का हाथ पकड़ लिया। गलत तरीके से हाथ पकड़ने पर छात्रा वृद्ध से दूर हो गई। लंच में छात्रा दोबारा क्लास से बाहर आई तो वृद्ध ने उसे रोका और माता-पिता का नाम पूछा। उसने यह भी कहा कि क्लास का मॉनिटर कौन है, उसकी जगह तुम्हे मॉनिटर होना चाहिये। वृद्ध ने छात्रा को गले लगाने का प्रयास भी किया। छात्रा डर कर क्लास में चली गई, उसने मेडम से शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन मेडम ड्रेस वितरण कार्यक्रम में थी। स्कूल की छुट्टी होने पर जब घर जाने लगी तो वृद्ध पीछे-पीछे घर तक आ गया। छात्रा ने परिजनों को मामले की जानकारी दी। माता-पिता ने आसपास के लोगों के साथ वृद्ध को पकड़ा। मामले की जानकारी लगते ही चिमनगंज पुलिस पहुंची और वृद्ध को हिरासत में लिया। छात्रा की मां ने मामले की शिकायत दर्ज कराई जिसमें बताया कि वृद्ध ने गलत तरीके से बेटी को छुआ है। पुलिस ने धारा 354, 354 (घ), लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 7, 8 में प्रकरण दर्ज कर वृद्ध को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि वृद्ध प्रायवेट तौर पर स्कूलों की किताबें-गाइड सेल करने का काम करता है। जिसका नाम सीताराम सेन 53 वर्ष निवासी लक्कडगंज है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से जमानत पर रिहा किया गया है।