इंदौर पुलिस ने आम के सैंपल लैब में भेजे, आम बेचने वाले की भी तलाश- सास और बहू दोनों ने खाए थे आम, पर मृत्यु सिर्फ बहू की हुई
इंदौर। एक 23 साल की नवविवाहिता की आम खाने से मौत का मामला उलझ गया है। पुलिस जांच में ये सामने आया है कि नवविवाहिता के साथ ही दोपहर में उसकी सास ने भी साथ में ही आम खाए थे। आम को धोने के बाद ही इस्तेमाल किया गया। आम कार्बाइड से पके हुए थे और उन्हें धोकर उपयोग में लिया गया। इसलिए इसकी कितनी संभावना रहती है कि उससे किसी की मौत हो जाए।
एफएसएल अफसरों की मदद भी इस गुत्थी को सुलझाने के लिए ली जा रही है कि कार्बाइड की कितनी मात्रा मनुष्य के लिए घातक होती है और इस मामले में असल में क्या हुआ है, क्योंकि आम दो लोगों ने खाए लेकिन एक को कुछ नहीं हुआ। वहीं मृतका नवविवाहिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सस्पेक्टेड पॉइजन की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने मामला जांच में होने की बात कही है।
बिजलपुर निवासी 23 वर्षीय नवविवाहिता अर्चना अलेरिया की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई है। 8 जुलाई को तबीयत बिगड़ी तो परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। अर्चना ने खाना खाने के साथ दो आम खाए थे। इसके बाद शाम को उसे तेज सिरदर्द होने लगा था। पड़ोस में डॉक्टर को दिखाने के बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे और भर्ती करवाया था।
इलाज के दौरान अर्चना की मौत हो गई। ससुराल वालों ने अंदेशा जताया कि आम में ही कोई जहरीला पदार्थ मिला हुआ था, इसी से तबीयत बिगड़ी है। घर के अन्य सदस्य भी बीमार हुए थे। ये जानकारी प्रारंभिक तौर पर बहू की मौत के बाद ससुरालवालों की तरफ से पुलिस और मीडिया को दी गई। इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार होने लगा, जिससे पता चल सके की आखिर मौत की वजह क्या है। पीएम रिपोर्ट में सस्पेक्टेड पॉइजन की बात सामने आई है।
शव का पीएम करने वाले डॉ.भरत वाजपेयी इस मामले में साफ कर चुके हैं कि जहरीला पदार्थ खाने के कारण ही महिला की मौत हुई है। आम के अंदर कोई जहरीला पदार्थ हो सकता है या फिर महिला ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया हो।
वहीं दूसरी तरफ कार्बाइड से पके आम खाने की वजह से मौत होने की बात कही जा रही है। घटना के बाद कार्बाइड से फलों को पकाने के संबंध में भी बहस छिड़ गई है, हालांकि खाद्य अधिकारियों की माने तो कार्बाइड प्रतिबंधित है। फलों को कार्बाइड से पकाने की सूचना मिलती है तो कार्रवाई की जाती है। कोई भी इस संबंध में शिकायत कर सकता है। सैंपल लेकर जांच की जाएगी।