ब्राह्मण समाज की महिलाओ और लोगों पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ ब्राह्मण समाज ने ज्ञापन दिया
मनावर। बाकानेर निप्र बाकानेर के शांतिप्रिय ब्राह्मण समाज की महिलाओं और लोगों के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी कर ब्राह्मण समाज के कानूनगो परिवार की भूमि पर संजय पिता राधा कृष्ण गुप्ता द्वारा कब्जा करने के साथ समाज के लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के खिलाफ ब्राह्मण समाज द्वारा स्थानीय पुलिस चौकी पर संजय पिता राधा कृष्णा गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया। ज्ञापन का वाचन अरुण वैष्णव ने किया इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जितेंद्र कानून को दुर्गेश कानून को गुडविन बारच महेंद्र शर्मा लोकेंद्र बारचे ब्राह्मण समाज की महिलाएं उपस्थित थीं।
सहायक निरीक्षक पुलिस चौकी बाकानेर गोरेलाल शुक्ला ने बताया मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है शीघ्र कार्रवाई होगी। अरुण वैष्णव ने कहा कठोर कार्रवाई की जाए महिलाओं और ब्राह्मण समाज पर अशोभनीय टिप्पणी निंदनीय है।संजय गुप्ता उर्फ मोटू ने कहा मैं निर्दोष हूं कानूनगो परिवारवाद और के भूमि के , पड़ोस में मेरा पेट्रोल पंप है मैं घर से संपन्न हूं मेरे द्वारा किसी प्रकार का कोई अशोभनीय कृत्य नहीं किया गया।
रिपोर्ट किशिक पंडित