समरसता कांवड़ यात्रा को लेकर स्थानीय कृष्णा गार्डन में आयोजित पत्रकार वार्ता

मनावर। समरसता कांवड़ यात्रा को लेकर स्थानीय कृष्णा गार्डन में एक पत्रकार वार्ता रखी गई विगत ११ वर्ष से अधिक समय से कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। आगामी १७/०७/२०२३ को १२वें वर्ष में प्रवेश कर रही है । वराह नगर बड़दा में नर्मदा स्नान करने के बाद कांवड़ यात्रा प्रारंभ होगी। बड़दा से नर्मदा जल लेकर बाकानेर भुआदा खरगोन हनुम्त्या पहुंचकर श्री हनुमंतेश्रवर महादेव मंदिर में भुत भावन भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जाएगा।उक्त बातें जिला पंचायत सदस्य श्री शिवराम गोपाल कन्नौज द्वारा कही गई ‌। जो कांवड़ यात्रा संचालन करते हैं।

रिपोर्ट कोशिक पंडित 

Author: Dainik Awantika